Wajid Khan Versova कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द-ए-खाक, नम हुईं भाई Sajid Khan की आंखे | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 3

Wajid Khan funeral: Music director laid to rest at Versova cemetery. singer and music director Wajid Khan of the famous Sajid-Wajid duo died today at the age of 42. Wajid Khan had tested positive for the novel coronavirus a few days ago. He was suffering from a kidney infection and had also undergone a kidney transplant a few months ago.

संगीत की दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी 'साजिद-वाजिद' आज टूट गई..मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया. मशहूर सिंगर ने बीते रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान को आज वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस कब्रिस्तान में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.

#WajidKhanfuneral #WajidKhanDeath #SajidKhan